January 12, 2020
अफगानिस्तान ने 18 आतंकियों को मार गिराया, इस तरीके से दिया ऑपरेशन को अंजाम
काबुल. अफगान सेना ने आतंकियों का सफाया करने से जुड़े एक अभियान के दौरान अफगानिस्तान के तखर प्रांत में कम से कम 18 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया. न्यूज एजेंसी ने सेना के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन को सैन्य विमानों द्वारा अंजाम दिया गया, जो पिछले दो दिनों में प्रांत के अशांत दरकद जिले में आयोजित किया गया था.
एजेंसी ने बताया कि इस हमले में कम से कम 18 तालिबान लड़ाके मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए. बयान में कहा गया है कि सरकारी बलों ने राष्ट्र विरोधी आतंकियों के नोरखिल गांव को भी नष्ट कर दिया और उनके तीन ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. दरकद जिले के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण रखने वाले तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.