अफगानिस्तान में आई भीषण बाढ़, सौ से ज्यादा मौत, सैकड़ों घर तबाह हुए
काबुल.अफगानिस्तान के कई राज्यों में आई हुई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बाढ़ की वजह से अब तक देश में 122 लोगों की मौत हो चुकी है और 147 लोग घायल हो गए. बाढ़ में फंसे कई लोग अब भी लापता भी बताए जा रहे हैं.
अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ की हालत बनी हुई है. मंगलवार रात को कई शहरों में हुई बाढ से कपिसा, काबुल, वारदक, पकतिया, खोस्त समेत कई शहरों में तबाही मची है. इनमें परवन प्रांत में सबसे ज्यादा तबाही आई है.
हालात से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और अफगानी सेना प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रही है. बाढ़ में अब तक करीब 1500 से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं. भारी बारिश की वजह से एक हजार से ज्यादा हेक्टेयर में फसल बर्बाद हो गई है और 600 से ज्यादा जानवर मारे गए हैं.