January 19, 2021
अफसीन को निशान ए लुतरा से किया सम्मानित
बिलासपुर. अफसीन नाज ने बिलासपुर को किया गौरवान्वित साथ ही मुस्लिम समाज का बढ़ाया सम्मान जो कि कौन बनेगा करोड़पति में शानदार खेल खेलते हुए 25 लाख रुपये जीतें और बिलासपुर शहर की बेटी और अपने परिवार की लाडली अफसीन नाज को दरगाह इंतेजामियां कमेटी के चेयरमैन हाजी सैय्यद अकबर बक्शी ने अफसीन नाज को मुबारक बाद दी ।साथ ही पूरी कमेटी ने निशान ए लुतरा से सम्मानित किया गया ।वही सैय्यद अकबर बक्शी ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे समाज में भी होनहार बेटियां हैं जो अपने परिवार एंव समाज का नाम रौशन किया है। इस मौके पर हाजी आदम मेमन, इस्माईल खान, शमीम अली, कोषाध्यक्ष शेख निजामुद्दीन, इम्तियाज अली, शब्बीरूद्दीन कुरैशी आदि मौजूद रहे।