अफ्रीका के पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद फराह की लंदन में मौत


लंदन. सोमालिया के दिग्गज फुटबॉलर अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह की कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुई मौत हो गई है. अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) और सोमाली फुटबॉल महासंघ (एसएफएफ) ने इसकी पुष्टि की है. मोहम्मद फराह (Mohamed Farah) 59 साल के थे.

अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह (Abdulkadir Mohamed Farah) की उत्तर पश्चिम लंदन में मंगलवार को कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. वे सोमालिया सरकार (Somalia) के युवा एवं खेल मंत्रालय में सलाहाकार के तौर पर काम कर रहे थे.

उनका जन्म बेलेडव्येने शहर में 15 फरवरी 1961 को हुआ था. वे पहली बार 1976 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे. अपनी टीम को कई यादगार जीत दिलाने वाला यह खिलाड़ी आखिर में कोरोना वायरस से जंग हार गया. इस बीमारी ने पूरे विश्व में अभी तक कुल 20,000 लोगों की जिंदगी ले ली है.

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. भारत यह लड़ाई जीतने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है. इस वायरस के कारण तमाम तरह की गतिविधियां थम गई हैं. इनमें खेल आयोजन भी शामिल हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!