अबोध बालकों को मस्तूरी पुलिस के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया
बिलासपुर. मस्तूरी पुलिस पेट्रोलिंग पर थी इस दौरान दो अबोध बालक बस स्टैंड किरारी के पास घूमते हुए मिले जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग पामगढ़ से मूलमुला जाने के लिए निकले थे । परंतु भूलवश वे लोग मस्तूरी तक आ गए हैं ।उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तुरी पुलिस टीम ने पामगढ़ थाना प्रभारी से बात किया। तथा बच्चों के संबंध में जानकारी ली तो बच्चों के गृह ग्राम तथा उनके पालकों के बारे में जानकारी मिली। जिन्हें फोन पर सूचना दिया गया कि उनके बालक मस्तूरी में घूमते पाए गए थे उन्हें आकर ले जाएं तब बालकों के माता-पिता ने बताया कि उनके पास यातायात के साधन नहीं है ।और मस्तूरी आने में थोड़ी परेशानी होगी। वहां तक में उन्हें विलंब होगा तब मस्तूरी पुलिस ने मानवता दिखाते हुए पेट्रोलिंग टीम के माध्यम से उन अबोध बालकों को पामगढ़ उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाये।