अब आइसक्रीम बेचेंगे कार्तिक आर्यन, एक कप की कीमत 2 लाख+ GST
नई दिल्ली. फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को आइसक्रीम से भरा एक बॉक्स भेजा, जो कि एक सरप्राइज था. वहीं अभिनेता ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह आइसक्रीम का एक स्कूप 2,00,000 रुपये में बेचेंगे. कार्तिक ने रविवार की रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कि जिसमें वह आइसक्रीम से भरे बॉक्स को दिखा रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा कि मुझे करण जौहर के यहां एक आईसक्रीम पसंद आई थी और प्यार दर्शाते हुए उन्होंने कुछ आइसक्रीम मेरे घर भेज दी. मैं इसे प्रति स्कूप 2,00,000 रुपये के साथ जीएसटी लगा कर बेच रहा हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की ‘लव आजकल’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आई थीं. अब कार्तिक की ‘दोस्ताना-2’ रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी.