अब आतंकियों के सहारे China! दिल्ली से गिरफ्तार आतंकियों से हुआ ये बड़ा खुलासा


नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार हुए जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दोनों आतंकियों की लोकेशन कई बार चीन (China) के बॉर्डर पर मिली. जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने चीन के अधिकारियों से आतंकियों के कनेक्शन की जांच तेज कर दी है.

बता दें कि दिल्ली से गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दोनों आतंकियों को शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया था. इस दौरान अदालत ने दोनों आतंकियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा दिया था.

गौरतलब है कि आतंकियों की पेशी के दौरान पुलिस ने कहा कि विभाग को इनके फोन के डाटा का एनालसिस करना है. वहीं दिल्ली में ही छिपे इनके तीसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए भी रिमांड जरूरी है.

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम
जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकी लतीफ और अशरफ को 16 नवंबर को दिल्ली के मिलेनियम पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया था. दोनों दिल्ली में कई जगहों पर हमले की साजिश रच रहे थे. इनके निशाने पर कई वीवीआईपी थे. दोनों एक वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा भी थे. इनमें एक पाकिस्तानी भी जुड़ा हुआ है जो उन्हें तमाम तरह के निर्देश देता था.

जैश आतंकियों का देवबंद कनेक्शन सामने आया
जैश ए मोहम्मद के आतंकियों का देवबंद से कनेक्शन सामने आया है, जानकारी के अनुसार दिल्ली से गिरफ्तार हुए जैश के आतंकी देवबंद के कुछ लोगों के संपर्क में थे. जो ‘जेहाद’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे. ‘जेहाद’ व्हाट्सएप ग्रुप में देवबंद, दिल्ली और तेलंगाना के यूजर्स शामिल हैं. गिरफ्तार जैश आतंकी देवबंद में भी रुके थे.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम देवबंद कनेक्शन की जांच भी कर रही है. आतंकियों पर जल्द पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.

मोबाइल में आतंकियों के वीडियो
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक, उनकी टीम आतंकी गतिविधियों पर नजर रखती है. 16 नवंबर को स्पेशल सेल को इन आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था कि वे सराय काले खां इलाके में आने वाले हैं. जिन्हें आगे निजामुद्दीन इलाके में जाना है.

यह जानकारी मिलते ही एक टीम बनाई गई और सराय काले खां मिलेनियम पार्क के नजदीक ट्रैप लगाकर इन दोनों को पकड़ लिया गया. आतंकियों के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दस जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, कपड़े से भरा बैग, पहचान पत्र व अन्य सामान बरामद हुआ था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!