अब इस तरह से पुलिस की मदद कर रहे हैं Akshay Kumar, जिंदादिली ने एक बार फिर जीत लिया दिल


नई दिल्ली. अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने नासिक के फ्रंटलाइन वर्कर्स को अपना समर्थन दिया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को वायरस के लक्षणों से ट्रैक करने वाली 1,000 स्मार्टवॉच दान करने के बाद अभिनेता ने नासिक पुलिस को भी 500 स्मार्टवॉच दान की हैं. अक्षय कुमार कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में लगातार पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं.

500 स्मार्टवॉच दान दिए जाने पर नासिक पुलिस (Nashik Police) कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल कहते हैं, ‘हम 500 स्मार्टवॉच के दान करने के लिए अक्षय कुमार के आभारी हैं. इस स्मार्टवॉच का उपयोग हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा, जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. उनके शरीर के तापमान, हृदय गति और रक्तचाप का डेटा COVID डैशबोर्ड पर एकत्र किया जाएगा, जो केंद्रीय रूप से पुलिस बल द्वारा निगरानी की जाती है. स्वास्थ्य और कल्याण डैशबोर्ड्स, जो बीएमआई और कदम रिकॉर्ड भी लगातार ट्रैक किया जाएगा.’ यह बैंड भारत में कई चरणों में उपलब्ध होंगे. इसे आम जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को तत्काल रूप देने का दिया जाना निश्चित किया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!