अब टीवी देखना हुआ महंगा, Tata Sky ने कीमतों में किया इतने रुपये का इजाफा


नई दिल्ली. टाटा स्काई (Tata Sky) ने भारत में अपने एचडी (HD) और एसडी (SD) सेटअप बॉक्स की कीमतें में इजाफा किया है, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला हैं. इसके अलावा कंपनी ने मल्टी टीवी कनेक्शन चार्ज को भी 200 रुपये बढ़ाया है.

बता दें कि पिछले महीने फरवरी में कंपनी ने SD सेटअप बॉक्स की बिक्री बंद दी थी. लेकिन अब कंपनी ने इसे फिर से ग्राहको उपलब्ध कराने का फैसला किया है. कंपनी ने SD सेटअप बॉक्स की वापसी करते हुए इसके दामों में बढ़ोत्तरी की है. इसके अलावा सेकेंडरी कनेक्शन चार्ज में भी कंपनी ने बढ़ोत्तरी की है. कंपनी ने सेकेंडरी SD कनेक्शन का चार्ज 100 रुपये बढ़ाकर 1399 रुपये कर दिया गया है. पहले इसका चार्ज 1299 रुपये था. वहीं सेकेंडरी HD कनेक्शन का चार्ज 999 रुपये से बढ़कर अब 1999 रुपये हो गया है.

टाटा स्काई ने अपनी वेबसाइट पर एसडी और एचडी सेटअप बॉक्स को 1499 रुपये में लिस्ट किया है. जबकि पहले इसकी कीमत 1399 रुपये थी. कंपनी ने एसडी कार्ड की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमतों की लिस्ट साझा करते हुए ये जानकारी दी. वहीं मल्टी टीवी कनेक्शन चार्ज को भी 200 रुपये तक बढ़ा दिया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!