अब भूटान ने चली चाल! रोक दिया असम के किसानों के लिए सिंचाई का पानी


बक्सा, असम. अभी भारत गलवान घाटी में चीन (China) की हिंसक झड़प और नेपाल (Nepal) के रवैए से उबर भी नहीं पाया था कि एक और पड़ोसी देश ने भारत के खिलाफ चाल चलनी शुरू कर दी है. भूटान (Bhutan) ने असम के बक्सा जिले के किसानों का पानी रोक दिया है.

बता दें कि बक्सा जिले के 26 से ज्यादा गांवों के करीब 6000 किसान सिंचाई के लिए मानव निर्मित सिंचाई चैनल डोंग परियोजना पर ही निर्भर हैं. 1953 के बाद से ही स्थानीय किसान अपने धान के खेतों की सिंचाई भूटान से निकलने वाली नदियों के पानी से करते रहे हैं.

हालांकि, बिना कोई कारण दिए सिंचाई चैनल को अचानक बंद करने से भूटान सरकार ने पूरे जिले में आक्रोश पैदा कर दिया है. कालीपुर-बोगाजुली-कलानदी अंचलिक डोंग बांध समिति के बैनर तले किसानों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से अपने भूटान के सामने इस मुद्दे को उठाने और जल्द से जल्द इस परेशानी का हल खोजने की मांग की.

इस क्षेत्र के सैकड़ों किसान करीब सात दशकों से भूटान से आने वाले पानी पर ही निर्भर थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण, भूटान सरकार के अधिकारियों ने पानी के लिए डोंग तक भारतीय किसानों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

बांध समिति के एक सदस्य का कहना है- ‘पिछले पांच दिनों से धान के खेतों में पानी नहीं जा पा रहा. हमें पानी चाहिए, नहीं तो आने वाले दिनों में हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे. COVID-19 एक अलग मुद्दा है और करीब 70 साल पुरानी प्रणाली को रोकना एक अलग मुद्दा है. COVID-19 के संबंध में सभी अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए, हम भारतीय किसानों के लाभ के लिए डोंग को चैनलाइज़ कर सकते हैं. भूटान सरकार अन्य कारणों का हवाला देकर ऐसा नहीं कर सकती.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!