अब शहर के मरीज़ों को इधर उधर भटकने से मिलेगी मुक्ति


बिलासपुर. जज़्बा ने अपने नए कार्यालय का उद्घाटन धनतेरस के शुभ अवसर पर किया। खास बात यह रही कि कार्यालय का उद्घाटन भी उन्ही थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के हाथों से करवाया गया जिनके लिए दिन रात मेहनत कर रही है। टीम जज़्बा दीवाली के उपलक्ष्य में बिलासपुर निवासी जितेंद्र राही  ने अपने दोनों बच्चों नृत्या राही, वरेनियम राही के साथ उपस्थित होकर ना सिर्फ इन बच्चों का उत्साह बढ़ाया बल्कि इन बच्चों को दीवाली मनाने के लिए पटाखे भी उपहार स्वरूप प्रदान किए। साथ ही उन्हे लगने वाली दवाइयों में भी मदद इनके द्वारा दी गई।आपको बता दें कि इससे पहले भी इस परिवार द्वारा इन बच्चों की मदद के उद्देश्य से दवाई इत्यादि की सुविधा प्रदान की जा चुकी है ।
जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने अपने सिंधी कॉलोनी स्थित मकान का 30% हिस्सा जज़्बा के कार्यालय के लिए आरक्षित कर दिया । उन्होंने विवाह ना करके अपना सारा जीवन पहले से ही इन थैलासीमिया पीड़ित बच्चों और गरीब मरीज़ों के नाम कर दिया है और अब लोगो को भटकने से बचाने के मकसद से एक बार और उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है ।उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास 36 बच्चों सहित कुल 180 ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें लगातार शिविरों के माध्यम से ब्लड दिलवा कर , श्री शिवम मेडिकल मुंगेली नाका की सहायता से दवाइयां औऱ ब्लड ट्रांसफ्यूजन में सहायता प्रदान कर रहे हैं ।बिलासपुर  , रायगढ़ , बुढ़ार , मनेन्द्रगढ़ , कोरबा , मुंगेली , जांजगीर चांपा सहित अन्य शहरों से लगातार बच्चे बिलासपुर आकर ब्लड चढ़वा रहे हैं।  इन बच्चों को निशुल्क ब्लड चढ़वाने की सुविधा सृष्टि चिल्ड्रन हॉस्पिटल जरहाभाठा और श्री शिशु भवन बच्चों के अस्पताल में डॉ. रूपेश अग्रवाल व डॉ. श्रीकांत गिरी द्वारा प्रदान की जा रही है ।रक्तदान और थैलीसीमिया जागरूकता को आज जिस मुकाम पर देखा जा रहा है ,उसका श्रेय सिर्फ जज़्बा टीम को जाता है । कार्यालय के उद्घाटन की खुशी में सभी बच्चों उनके परिजनों और राहगीरों मे मिठाई बांटी गई ।जज़्बा द्वारा गोद लिए गए सभी बच्चों के लिए व्यक्तिगत पहचान पत्र भी बनवाया गया और उन्हें पहनाया गया , जिस से इन बच्चों को एक विशेष पहचान मिलेगी । भारत सरकार द्वारा हाल ही में इन थैलासीमिया और सिकलसेल पीड़ित बच्चों को भी दिव्यांगों की श्रेणी मे शामिल किया गया है, जिससे इन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके हालांकि हालात इसकी ठीक विपरीत हैं , इन बच्चों को जो दवाएं मिलनी चाहिए जो सुविधाएं मिलनी चाहिए हैं उनसे ये बच्चे वंचित हैं काफी वर्षों से इन्हें मिलने वाली दवाइयां तक सरलता से नहीं मिल रहीं , जिस गुणवत्ता की दवाइयां शासन इन्हें दे रहा है उन दवाओं से इन बच्चों को राहत नहीं मिल पा रही है।आज के इस कार्यक्रम में जज़्बा के सभी बच्चों और उनके परिजनों की उपस्थिति के अलावा जज़्बा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे ।जिसमें संजय मतलानी , विनय जेपी वर्मा , मोहम्मद नियाज़ , प्रकाश देबनाथ , आकाश सिंह बिरकोना पौंसरा से , मनप्रीत कौर खनूजा , देवयानी रॉय , रोमा साहू , वसीम कुरैशी , शुभम प्रेमानी , शुभम प्रभुवानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!