April 25, 2020
अब शासकीय स्कूल के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से करेंगे पढ़ाई, 15 जून से शहर में खुलेंगे अंग्रेजी स्कूल
बिलासपुर. नए शिक्षा सत्र से बिलासपुर जिले में तीन अंग्रेजी स्कूल खुलने का पत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने जारी की है। आदेश में 15 जून से प्रारंभ होने वाले शिक्षण सत्र से पूर्व जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। प्रदेश में राज्य सरकार ने जिले तीन अंग्र्रेजी माध्यम स्कूल खुलने का प्रस्ताव है। 15 जून से शुरू होने वाले नया शिक्षा सत्र में अंग्रेजी माध्यम से होने वाली कक्षाओं के लिए जिले में चल रही तैयारी की जानकारी लेने राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने जानकारी मुहैया कराने को कहा है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिले में अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने के लिए तारबाहर स्थित शासकीय घोड़ादाना स्कूल, लाला लाजपत राय स्कूल खपरगंज व शासकीय स्कूल मंगला को चिंहाकित किया गया है।