अब Apple भी लॉन्च करेगा फोल्डेबल iPhone, जानिए किस टेक्नोलॉजी से बना होगा डिस्प्ले


नई दिल्‍ली. एपल पिछले कुछ सालों से फोल्‍डेबल आईफोन (Apple Foldable iPhone) पर काम कर रहा है कि ये प्रोजेक्‍ट आगे बढ़ रहा है. फोल्‍डेबल आईफोन को लेकर उम्‍मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ सालों में ये लॉन्‍च हो जाएगा. चूंकि प्रोजेक्‍ट अपने डेवलपिंग स्‍टेज में है इसलिए इससे जुड़ी और ज्‍यादा जानकारियां सामने आ रही हैं.

हाल में आई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का फोल्डेबल फोन एपल पेंसिल को भी सपोर्ट कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये डिवाइस स्‍टाइलस के सपोर्ट के साथ आएगा. हालांकि यह साफ नहीं है कि ये स्‍मार्टफोन करंट आइफोन पेंसिल को ही सपोर्ट करेगा या फिर बिल्‍कुल नए स्‍टाइलस के साथ आएगा.

फोल्‍डेबल आईफोन के लिए क्‍लैमशेल डिजाइन को फाइनल कर दिया गया है. जो दिखने में सैमसंग गैलेक्‍सी Z Flip के जैसा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी सेरेमिक शील्‍ड ग्‍लास का इस्‍तेमाल कर रही है. जिसे केमिकली ट्रीट किया जाएगा. इससे ये फायदा होगा कि इसे फोल्‍डेड या अनफोल्‍डेड किसी  भी तरह से  हैंडल किया जा सकेगा.

इस नए फोल्डेबल फोन से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि ये इस सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन से ज्यादा अफॉर्डेबल होगा. ये डिवाइस साल 2023 में लॉन्च हो सकती है. हालांकि अगर कंपनी हार्डवेयर और प्रोडक्शन से जुड़े इश्यूज का सामना करती है, तो इसकी लॉन्च डेट आगे भी बढ़ सकती है.

बता दें कि फोल्डेबल डिस्प्ले फोन आजकल नया ट्रेंड बन रहे हैं. सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज और मोटो रेजर 5G ने इस सेगमेंट की डिमांड काफी बढ़ा दी है.  एपल के फोल्डेबल फोन में OLED डिस्प्ले हो सकता है.  डिस्प्ले 7.3 और 7.6 इंच के बीच हो सकता है.

एपल दो फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन पर काम कर रहा है. एक डिजाइन गैलेक्सी Z सीरीज और मोटो रेजर 5G जैसा है. इसमें फोल्ड होकर फोन में एक छोटा डिस्प्ले होता है और इसे खोलने पर बड़ा डिस्‍प्‍ले दिखाई देता है. इसे क्लैमशेल डिजाइन कहते हैं. दूसरा डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड जैसा होता है. इसमें फोन एक बुक की तरह बंद होता और खुलता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!