अभाविप के स्थापना दिवस पर सांसद ने किया पौधरोपण
बिलासपुर. अभाविप बिलासपुर महानगर के द्वारा अभाविप के 72 वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर कोनी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के नव निर्माणाधीन परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में बिलासपुर के सांसद अरुण साव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे श्री अरुण साव ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है की मैं अभाविप का कार्यकर्ता रहा हूँ तथा यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है की मैं एक ऐसे संगठन का सदस्य रहा हूँ जिसके लिए राष्ट्र और राष्ट्रहित सर्वोपरि है आज मैं जो कुछ भी हूँ वो केवल और केवल अभाविप के अनुशासन और संस्कारों कारण हूँ कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित बघेल जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र निर्माण,देश हित एवं छात्र हितों के लिए पूरी तरह समर्पित रहा अभाविप पहला ऐसा संगठन है जिसने देश के नौजवानों के चरित्र निर्माण पर बल दिया तथा छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में स्वीकार किया कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री आयुष तिवारी के द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान परिसर में विभिन्न फलदार वृक्षों का रोपण किया गया,कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अभाविप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉ निलय तिवारी, महानगर मंत्री आयुष तिवारी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी, शुभम शेंडे, गिरजा शंकर यादव, अंकित पाल, आलिंद तिवारी, शिवा पाण्डेय, प्रकाश श्रीवास, अमन कुमार, हर्ष सौदर्शन, श्रेयश अवस्थी, आकाश सिंह, श्रीजन पाण्डेय, आशीष प्रजापति आदि मौजूद रहे ।