अभाविप ने कोरोना वारियर्स को जूस का वितरण किया


बिलासपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिलासपुर महानगर के द्वारा कोरोना के साथ जारी लड़ाई में सबसे आगे की पंक्ति में कोरोना से जंग लड़ रहे हमारे कोरोना योद्धाओं हमारे पुलिस के जवानों की हौसला अफ़ज़ाई की गयी.और इसके साथ ही कोरोना काल में भी हम तक सही खबर पहुंचा रहे प्रेस के बन्धुओं का भी अभिनन्दन किया गया.विद्यार्थी परिषद् कोरोना के प्रकोप के प्रारम्भ काल से ही हरसंभव मदद पहुँचाने में लगी हुई है और इसी क्रम में परिषद् ने पहले भी शहर में जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुँचाया था बाहर के छात्र जो शहर में फंसे हुए थे उन तक भी मदद पहुंचाई थी.और अब इसी क्रम में परिषद् ने शहर के सभी  थाने,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा ट्रैफिक थाने में ड्यूटी में तैनात कोरोना योद्धाओं को जूस का वितरण किया ताकि ये पुलिस कर्मी स्वस्थ तथा तंदरुस्त रहे इनका उत्साह वर्धन हो सके.इसके साथ ही शहर में मौजूद अखबारों के कार्यालयों में भी जूस का वितरण किया.इस कार्यक्रम के बारे में पूर्व महानगर मंत्री रौनक केसरी ने बताया की “आज जब पूरा देश अपने घरों में कैद है व बहार निकलने से झिझक रहा है तब ये पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे लिए अपने घरों से बहार है तब हमारा यह दायित्व है की हम इनका उचित सम्मान करें व हमसे जैसी भी सहायता बन पड़े वह इन पुलिसकर्मियों की करें”इसके अलावा महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने बताया की”इस प्रकार की सहायता भले ही कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं करती हो मगर यह सभी कार्य इन कोरोना योद्धाओं के प्रति हमारी कृतज्ञता दिखते हैं जो की इन्हें दुगुने उत्साह से कार्य करने को प्रेरित करता है”  इस कार्यक्रम मे पूर्व महानगर मंत्री रौनक केसरी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव,बीका गोरख,अंकित पाल,महानगर सहमंत्री जयेश केसरी,राघवेन्द्र राठौर,शिवा पाण्डेय,आकाश सिंह,प्रतिक देवागंन,प्रतिक श्रीवास्तव,किशन यादव,राहुल मरकाम,मिहिर पटेल आदि मौजूद रहे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!