अभाविप ने ख़राब परीक्षा परिणाम को लेकर कुलसचिव का किया घेराव

बिलासपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर ने बीएएलएलबी के दुसरे चौथे एवं छठे सेमेस्टर के अप्रत्याशित खराब परीक्षा परिणाम के विरोध में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का घेराव कर ज्ञापन सौंपा विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को समाजशास्त्र,विशिष्ट संविदा,भू राजस्व संहिता एवं राजनीतिशास्त्र मे कम अंक देने व अधिकतम छात्रों का इन्ही विषयों मे अनुत्तीर्ण होने का मुद्दा उठाया तथा ज्ञापन के माध्यम से चार दिनों के भीतर इन विषयों के पुनर्मूलयांकन की व्यवस्था करने की मांग की तथा ऐसा ना होने पर छात्र हितों के हनन होने की दशा मे चरणबद्ध आंदोलन की चेतवानी दी इस अवसर पर एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने कहा की यह परीक्षा परिणाम पूर्णरूपेण विश्वविद्यालय प्रशाशन की लापरवाही व उदासीनता को प्रदर्शित करता है जँहा एक ओर तो परीक्षा परिणाम ही इतने विलम्ब से आता है तो वही दूसरी ओर मूल्यांकन मे इतनी गंभीर लापरवाही बरती  गयी है विश्वविद्यालय को चाहिए की वह इसे तत्काल संज्ञान मे लेकर इस पर त्वरित कार्यवाही करें. घेराव मे प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी,महानगर मंत्री आयुष तिवारी,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौनक केसरी,महानगर महाविद्यालय प्रमुख़ गिरजा शंकर यादव,महानगर सहमंत्री जयेश केसरी,मंत्री बीका गोरख,पूर्व महानगर मंत्री शरद चक्रवर्ती,गौविंद देवागंन, मुदस्सर,आयुष चंद्रा,सोमेश यादव,शुभम काडम,करण बंजारे,आकांशा दुबे,भारत कौशिक,निखिल जयसवाल,विवेक वर्मा,आयुष साहु,सारिका बैड,पूर्णिमा,वर्षा,मनोज कुमार साहु,अविनाश,आदर्श तिवारी,सुमित सिंह,सतीश ठाकुर,हर्ष साहु,मैहर दुबे,शशांक मिश्रा,वैभव,लक्षमी,ज्योति चंद्रवंशी,शुभांगी,अंशुमान,सिद्धार्थ राजपूत,प्रकाश पाण्डेय,पंकज मरावी,राज टंडन,अदिति,नीलम,वेणुका,योगिता कुलदीप,मनोज यादव सहित भारी संख्या मे छात्र-छात्राये उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!