November 27, 2020
अभिनव पहल के तहत नवीनीकृृत रेल संस्कृृति निकेतन भवन का विधिवत शुभारंभ
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों व उनके परिजनों की सांस्कृृतिक गतिविधियों के आयोजन हेतु रेल संस्कृृति निकेतन भवन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस भवन में हाल, मंच, कमरे, किचन, बाथरूम सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मंडल रेल प्रशासन द्वारा इस भवन में उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से इसे नवीनीकृृत किया गया है। नवीनीकृृत के अंतर्गत इस भवन में 02 नये वातानुकुलित कमरे, 02 नये बाथरूम व टायलेट तथा किचन का निर्माण, दिव्यांग की विशेष सुविधा हेतु प्रवेश द्वार में रैम्प तथा दीवारों में चेकस टाइल्स लगाकर सौंदर्यीकरण जैसे अनेक कार्य कराये गये तथा कार्य पूरा होने के पश्चात् आज दिनांक 27 नवम्बर 2020 को प्रातः 12 बजे इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। मंडल रेल प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की उपस्थिति में इंजीनियरिंग विभाग के सेवानिवृृत कर्मचारी ट्रेक मेंटेनर पी.के.भौमिक के करकमलों से रिबन कटवाकर इस भवन का विधिवत शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी उदय भारती, मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. वैभव मालवीय, मंडल कार्मिक अधिकारी ए.व्ही. एस. नेहरू, वरिष्ठ सहायक मंडल अभियंता सुरेश चंद्रा, मजदूर कांगे्रस के मंडल समन्वयक बी.कृृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।