अभिभावक संघ के प्रदर्शन में आम आदमी पार्टीने दिया समर्थन

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी के बैनर तले पालक संरक्षक संघ   के 10 सूत्रीय मांगों एवं बिलासपुर के सेंट जेवियर स्कूल  के अप्रत्याशित रूप से बाउंसर को बुला अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार  के खिलाफ अभिभावक संघ का समर्थन करते हुए आज  बिलासपुर में गांधी चौक से कलेक्ट्रेट चौक शांतिपूर्ण रैली एवं धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हो प्रदेश अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला संगठन मंत्री शिखर  टुटेजा ने इस व्यापक जन आंदोलन को शत-प्रतिशत समर्थन किया एवं ऐसे प्रदेश भर में फैलाने हेतु हर संभव प्रयास के लिए तत्परता दिखाइ  इस पूरे कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी युवा प्रकोष्ठ से अजीम खान लक्ष्मण सेन पवन सक्सैना   सोशल मीडिया प्रकोष्ठ से हितेश  कुमार जी एवं एवं स्थानी साथियों में सूर्यकांत भागवत साहू भी शामिल हुए पूरे आंदोलन की रूपरेखा के लिए अरविंद पांडे जी को विशेष आभार एवं पालक संघ के मनीष अग्रवाल सोहेल मिर्जा ने भी जन आंदोलन को प्रदेश व्यापी बनाने हेतु  हर संभव कोशिश करने रुचि दिखाई धरना का अंत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हुआ संगठित शिक्षा माफिया के खिलाफ असंगठित आम आदमियों ने छोटी लेकिन मजबूत शुरुआत कर दी है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!