September 11, 2020
					    							
												अभियोजन अधिकारियों को फिट एवं फास्ट बनाने के दिए निर्देश

सागर. आज दिनांक 11.09.2020 को सागर जिले में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन उप-संचालक(अभियोजन) अनिल कुमार कटारे द्वारा वर्चुअल रूप से गूगल मीट के माध्यम से किया गया। बैठक में सर्वप्रथम श्री कटारे द्वारा सभी अधिकारियों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये तथा अभियोजन अधिकारियों को फिट एवं फास्ट बनाने के लिए योग/व्यायाम नियमित रूप से करने की सलाह दी तथा अभियोजन कार्यालय को ’’क्लीन एवं ग्रीन’’ बनाने के निर्देश दिये बैठक में पाॅक्सो एक्ट, एस.सी/एस.टी. एक्ट, एडीपीएस एक्ट, महिला संबंधित अपराध, वन विधि से संबंधित अपराधों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि इन एक्ट के अंतर्गत दर्ज हुए प्रकरणों की सतत मोनिटिरिंग करें तथा समस्त प्रकरणों को वर्कफ्लों सिस्टम में अपडेट कराये। बैठक मे सार्थक ऐप से उपस्थिति के संबंध में चर्चा की गयी। तथा सभी अभियोजन अधिकारियों से सुझाव लिये गये। श्री कटारे द्वारा सागर मीडिया सेल के कार्याें की सराहना की गयी तथा और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में डीपीओ श्री राजीव रूसिया, अति. डीपीओ श्री शिवसंजय अहिरवार सहित जिला मुख्यालय में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।


 
																							 
																							