अभियोजन अधिकारियो की संभागीय कार्याशाला का हुआ आयोजन
भोपाल. लोक अभियोजन मध्य प्रदेश भोपाल के तत्वा्धान में भोपाल संभाग के अभियोजन अधिकारियो की संभागीय विधिक कार्यशाला का आयोजन होटल राजहंस जोन.2 एमपी नगर में प्रात: 10.30 से 4. 30 तक आयोजित किया गया । कार्यक्रम के उद्धघाटन सत्र में अति. पुलिस महानिदेशक उपेन्द्रा जैन ने अभियोजन अधिकारियो को संबोधित किया और अभियोजन तथा पुलिस विभाग के समन्वाय को और मजूबत करने पर परिचर्चा की। कार्यक्रम में एडीजे संदीप शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपालए एडीजे मुकेश कुमार विशेष न्यावयाधीश एनडीपीएसए वैभव श्रीवास्तव एडीशनल एसपी साइबर क्राइम भोपाल एवं उप संचालक लोक अभियोजन केके सक्सेनना ने अपने ज्ञान एवं अनुभवों से अभियोजन अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में पुलिस महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन विजय यादव ने अभियोजन अधिकारियो को सम्बोधित किया एवं प्रतिभागी अभियोजन अधिकारियो को प्रमाण पत्र देकर सम्माननित किया। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्रर उपाध्याकय ने सभी आगन्तुनक अतिथियों का स्वागत किया एवं उप संचालक लोक अभियोजन केके सक्सेना ने अभियोजन परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज त्रिपाठी एडीपीओ द्वारा किया गया। उक्त कार्याशाला में डीपीओ जिला राजगढ़ आलोक श्रीवास्तव, रायसेन से अति. डीपीओ श्रीमती भारती गेडाम जिला भोपाल से अति. डीपीओ टीपी गौतम, एडीपीओ आशीष त्यागी, श्रीमती वर्षा कटारे, श्रीमती हेमलता कुशवाहा, नीरेन्द्र शर्मा, विक्रम सिंह, विजय कोटियाए, नवीन श्रीवास्तव केदार कौरव, आशीष दुबे, सुश्री नेहा दुबे, श्रीमती ज्योति कुजूर एवं अन्य अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए ।