February 1, 2021
अभियोजन अधिकारी ताहिर खान को मंत्री गोपाल भार्गव ने किया सम्मानित
सागर. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर पी.टी.सी. ग्राउड में आयोजित समारोह में गोपाल भार्गव लो.नि.कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री द्वारा वरिष्ठ ए.डी.पी.ओ. बण्डा/विषेष लोक अभियोजक को सम्मानित किया गया। लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर पी.टी.सी. ग्राउड में आयोजित समारोह में माननीय श्री गोपाल भार्गव लो.नि.कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री द्वारा जिला सागर की तहसील बण्डा के बेरखेडी में हुये अबोध बालिका के हत्या के आरोपियों को मृत्यूदण्ड दिलाने पर वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री ताहिर खान, बण्डा को प्रषस्ति पत्र प्रदान करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। ए.डी.पी.ओ. श्री ताहिर खान को सम्मानित होने पर अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने बधाई दी।