January 28, 2021
अभियोजन कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण
सागर. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर अभियोजन कार्यालय सागर पर प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी शिव संजय की अध्यक्षता में उप-संचालक(अभियोजन) अनिल कटारे ने ध्वजारोहण किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सागर अभियोजन के मीडिया प्रभारी/ए.डी.पी.ओ. सौरभ डिम्हा ने बताया कि मुख्यालय पर पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में उप-संचालक अभियोजन अनिल कटारे ने ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी शिव संजय ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने एवं संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों के पालन करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर उप-संचालक ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रषस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।