अभियोजन के मीडिया प्रभारियो के संभागीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन


भोपाल. शनिवार को लोक अभियोजन मप्र भोपाल के तत्वाुधान में भोपाल संभाग के मीडिया एवं सहायक मीडिया प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल राजहंस जोन.2 एमपी नगर में प्रात: 11. 00 से 03. 30 तक आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन संयुक्ता संचालक एलएस कदम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यधक्षता केके सक्सेना उप संचालक अभियोजन के द्वारा की गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन उपरांत जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल राजेन्द्र उपाध्यारय द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम का संचालन मनोज त्रिपाठी जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठा पत्रकार रामप्रकाश त्रिपाठी ने प्रशिक्षुओ से अपने पत्रकारिता के अनुभव एवं ज्ञान को साझा किया तथा मीडिया के संबंध में अनेक महत्वकपूर्ण बिन्दुकओ पर चर्चा की। वरिष्ठग पत्रकार आशुतोष ने प्रशिक्षण के दौरान मीडिया से समन्वपय बनाने में आने वाली समस्यारओ पर अपने विचार व्यक्त‍ किये। कार्यक्रम में जिला भोपाल अति. जिला अभियोजन अधिकारी टीपी गौतम, सहायक संचालक अमित शुक्ला, एडीपीओ सुश्री दिव्या शुक्ला, अमित मारन, श्रीमती विनिता विदुआ, जिला रायसेन से एडीपीओ श्रीमती शारदा शाक्य एवं श्रीमती नेहा दुबे, जिला राजबढ से आशीष दुबे एवं मनोज मिंज, जिला सीहोर से केदार कौरव एवं रामवीर सिंह, जिला विदिशा से श्रीमती गार्गी झा एवं श्रीमती सपना दुबे, एडीपीओ आशीष त्यागी, नवीन श्रीवास्त व एवं साथ ही मीडिया पत्रकार बंधु उपस्थिति रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!