अभी और कहर बरपाएगा कोरोना; US में फरवरी तक 5 लाख से अधिक लोगों की हो जाएगी मौत
वॉशिंगटन. कोरोना (CoronaVirus) महामारी की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका (America) में अगले साल फरवरी तक आधा मिलियन (5 लाख) से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोरोना के जल्द खत्म होने की कोई संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में यह और भी तबाही मचाएगा.
वॉशिंगटन स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन (IHME) के शोधकर्ताओं ने मॉडलिंग अध्ययन के आधार पर कहा कि चूंकि COVID-19 का कोई प्रभावी उपचार नहीं है और वैक्सीन भी अभी तक नहीं आई है, इसलिए सर्दियों में कोरोना और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
जल्द छुटकारा नहीं
आईएचएमई के निदेशक क्रिस मुरे (Chris Murray) ने कहा, ‘सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका है. संक्रमण की मौजूदा रफ्तार और मौतों के आंकड़े यह स्पष्ट करते हैं कि महामारी का प्रकोप अभी खत्म होने वाला नहीं है. हमें नहीं लगता कि कोरोना से जल्द छुटकारा मिल सकता है’.
इमरान खान को भारत से लग रहा है डर, स्वीकारा- ‘इंडिया की लॉबी बहुत मजबूत’
यहां सबसे ज्यादा प्रभाव
IHME का मानना कैलिफोर्निया, टेक्सास और फ्लोरिडा जैसे बड़े आबादी वाले राज्यों में आगामी कुछ महीनों में मुत्यु दर में तेजी देखने को मिलेगी. क्रिस ने कहा कि हमारे अध्ययन के अनुसार, विभिन्न राज्यों और राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण और मृत्यु दर में लगातार वृद्धि होगी. दिसंबर अंत और जनवरी में दैनिक मौतों का आंकड़ा काफी ऊपर पहुंच सकता है.
मास्क ही बचाएगा
IHME ने स्पष्ट किया है कि कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए फिलहाल मास्क ही सबसे बड़ा हथियार है. इंस्टिट्यूट के निदेशक क्रिस मुरे ने कहा कि यदि मास्क को अपनी आदत में शुमार कर लिया जाए तो कम से कम 130,000 लोगों की जान बच सकती है. मालूम हो कि मास्क को लेकर अमेरिका में अलग-अलग राय है. कुछ राज्यों ने इसे सख्ती से पहनना अनिवार्य किया है, जबकि कुछ जगहों पर कोई सख्ती नहीं है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद भी मास्क लगाने को प्राथमिकता नहीं देते हैं.
चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा
कोरोना महामारी के चलते अमेरिका में अब तक 221,000 से अधिक लोगों के मौत हो चुकी है. राष्ट्रपति चुनाव में यही सबसे बड़ा मुद्दा है. ट्रंप जहां इसके लिए सीधे तौर पर चीन को दोषी बता रहे हैं. वहीं विपक्ष का आरोप है कि ट्रंप प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को नहीं समझा, जिसकी वजह से मौत का आंकड़ा इतना ऊपर पहुंच गया है. वैसे, इसमें कुछ गलत भी नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप शुरुआत से ही कोरोना को कमतर आंकते आये हैं. क्रिस मुरे ने कहा कि यदि अभी भी हम मास्क को लेकर जागरुक हो जाते हैं, तो कई जानें बचाई जा सकती हैं.