अभी भी करोड़ों में खेल रही है ‘हाउसफुल 4’, BOX OFFICE पर अब तक हुई इतनी कमाई

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई की रफ्तार अब तक तेज दिखाई पड़ रही है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 4’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा भूमिकाओं में हैं. अब इस फिल्म की 14 दिनों तक की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं.

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार इस फिल्म ने 14 दिनों में लगभग 184.61 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है. इस हिसाब यह कहना गलत नहीं होगा कि अगने वाले हफ्ते में यह जबल सेंचुरी बनाने में भी सफल होगी. फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो यही इशारा कर रहे हैं कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है.
बता दें, सोशल मीडिया पर ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को गलत बताया जा रहा है. निर्माताओं पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, लेकिन इस मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने जो सफलता अर्जित की है उसके लिए कोई छोटा रास्ता नहीं है और उन्होंने सब कुछ अनुभव से ही सीखा है. इसलिए जो लोग यह सोच रहे हैं वह गलत आंकड़े पेश करके सफलता का रास्ता चुन रहे हैं तो यह संभव नहीं. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है.