अमरजीत भगत आज शहर में


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत शनिवार को एक दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं से भेंट करेंगे। ततपश्चात कोटा विधानसभा रवाना होंगे वहां योजनाओं के उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रमों के साथ ही अग्रहरि समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया कि मंत्री अमरजीत भगत कोटा विधानसभा से वापस बिलासपुर पहुंचकर शाम को छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता विधिज्ञ परिषद के विश्राम गृह का उद्घाटन करेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात के बाद मंत्री अमरजीत भगत शाम को रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!