अमानक स्तर के दवाई क्रय-विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंध, कृषि अमले द्वारा किया गया कीटनाशक दवा दुकानों का निरीक्षण

FILE PHOTO

धमतरी। जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्वक कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग के अमले द्वारा कीटनाशक दवा दुकानों का निरीक्षण कर खाद, बीज का नमूना लिया जा रहा है। उप संचालक कृषि से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के लिए अधिसूचित प्रयोगशाला में 35 कीटनाशक, बीज के एक सौ और उर्वरक के 154 नमूने प्रेषित किए गए। इनमें से बीज के नमूने सभी मानक स्तर पर पाए गए। उर्वरक में सात नमूने अमानक होने के कारण संबंधित विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की गई। इसी तरह कीटनाशक के प्रेषित नमूनों में से एक नमूना अमानक प्राप्त हुआ, जिसकी वजह से संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर उक्त अमानक स्तर के दवाई के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाा गया। बताया गया है कि जिले के 26 कृषि दवाई दुकानों का निरीक्षण कर विक्रेताओं को कमियों पर कार्रवाई कर नोटिस दी गई। साथ ही संबंधितों को नियम अनुसार ही क्रय-विक्रय एवं मानक स्तर के आदानों के विक्रय के लिए निर्देशित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!