अमानत में खयानत करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
आंध्रप्रदेश भेजे गए खल्ली को ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर ने मिलीभगत कर किसी और को बेच दिया
बिलासपुर। शिवांगी आयल मिल से डीआरबी खल्ली लोड कर आंध्रप्रदेश टांसपोर्ट के माध्यम से भेजा गया था। वाहन चालक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अमानत मे खयानत करते हुए उक्त सामान को कहीं और बेच दिया गया। इसकी जानकारी शिवांगी आयल मिल के सुपरवाइजर कोई हुई तो उन्होंने मामले की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई। आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस ने पंखाजूर कांकेर से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
घटना इस प्रकार है शिवांगी ऑयल मिल में काम करने वाले सुपरवाइजर ने सिरगिट्टी पुलिस को बताया कि 3 जनवरी 2020 को श्रीनिवास रोड लाइन्स के वाहन क्रमांक सीजी 04 एमबी 6365 में डीआरबी खल्ली लोड कर कारगिल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड मोरसामुडी आंध्र प्रदेश के लिए वाहन चालक रायपुर निवासी मिन्टू पिता कार्तिक कुंडु रवाना हुआ था। वाहन में लोड खल्ली की कीमत 4 लाख 57 हजार 350 रुपए थी। 8 जनवरी को वाहन चालक ने कंपनी के मैनेजर को बताया कि आंध्रप्रदेश में जिस कंपनी को माल भेजा गया है उसे रिजेक्ट कर दिया है। अब क्या करना है? तब मैनेजर ने वाहन चालक से कहा कि आप वहीं खड़े रहे मैं आपको दूसरे कंपनी का पता देता हूं, आप मॉल वहां उतार देना। लेकिन वाहन चालक ने लोड सामान को कहीं और बेच दिया और फरार हो गया। मामले की जानकारी होने पर मैनेजर ने श्रीनिवास टांसपोर्टर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज करा दिया। रिपोर्ट पर आरोपी ट्रांसपोर्टर श्री निवास राव उर्फ शीनू श्रीनिवास रोड लाईन्स ट्रांसपोर्ट कान्ट्रेक्टर दुकान क्रमांक एफ 41 स्वर्ण चेंबर हाईकोर्ट के सामने रायपुर रोड बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर व चालक मिन्टू कुन्डु पिता कार्तिक कुन्ड निवासी साहू पारा हीरापुर बस्ती रायपुर के खिलाफ सिरगिटटी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। आरोपी मोन्टू कुन्डु के मोबाईल नंबर के माध्यम से सायबर को भेजे गए प्रतिवेदन से आरोपी मोन्टू कुन्डु का लोकेशन पखांजूर में मिला, जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जो पूरे प्रकरण के बारे में बताया आरोपी के निशानदेही पर आरोपी अन्नाथ राय पिता स्व अमुल्य राय उम्म 44 साल निवासी पीवी 8 चाणक्यपुरी थाना पखांजूर जिला कांकेर एवं शांति कुन्डु पिता स्व कार्तिक कुन्दु उम्र 63 साल को पंखाजूर कांकेर में गिरफ्तार कर लिया गया है।