अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर डाक्टरों का जताया आभार, कहा-‘वह कभी नहीं थकते’
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों नानावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. 11 जुलाई को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई थी जिसमें वो संक्रमित पाए गए थे. अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हैं. अमिताभ सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डाक्टरों का आभार जताया है, जो इस कोरोना काल में बिना रुके काम कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘बाबूजी के शब्द .. उनके लिए जो अथक परिश्रम करते हैं, निःस्वार्थ रूप से हमें संरक्षित रखने के लिए…..मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़. कभी नहीं जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार. कभी नहीं जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार. एक अकेले हों या उनके, साथ खड़ी हो भारी भीड़. मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़.’
बताते चलें कि, अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी. अमिताभ के फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. कई जगह तो बिग बी की सेहत के लिए पूजा-पाठ भी चल रही है. दुनियाभर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. मुंबई की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हर रोज यहां से कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं.