अमित जोगी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

बिलासपुर. मरवाही के पूर्व विधायक एवं जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित मरवाही सदन से गिरफ्तारी के बाद अमित जोगी को गौरेला थाने ले जाया गया जहां कागजी कार्रवाई के बाद उनका मेडिकल चेकअप कराने के बाद व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया ।सिविल कोर्ट में अमित जोगी ने अपने केस की पैरवी भी स्वयं की ।बहस के बावजूद न्यायाधीश ने अमित जोगी का आवेदन खारिज करते हुए उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया और 14 दिन की पुलिस की रिमांड में सौंप दिया। जिसके बाद पूर्व विधायक को पुलिस की अभिरक्षा में पेंड्रा उप जेल गोरखपुर में दाखिल किया गया। गौरतलब है कि राजनीति से प्रेरित इस मामले में अमित जोगी पर पिछले विधानसभा चुनाव में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है ।इस मामले में भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में अमित जोगी पर 420 का मुकदमा दर्ज कराया था।