अमित शाह का चैलेंज, ‘राहुल गांधी दिखाएं CAA में कहां लिखी है किसी की नागरिकता लेने की बात’

शिमला. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने आरोप लगाय कि कांग्रेस (Congress) एंड कंपनी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अफवाह फैला रही है.
गृहमंत्री ने कहा, ‘ मैं राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि इस एक्ट में एक भी जगह किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए’
उन्होंने कहा, ‘मैं आज इस देश के सभी नागरिकों से कहना चाहता हूं कि इस एक्ट में कहीं पर भी किसी की भी, माइनॉरिटी की भी नागरिकता छीनने का प्रावधान ही नहीं है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जो अल्पसंख्यक भाई आए हैं, उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है.’
अमित शाह ने कहा, ‘1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ, जिसके तहत यह तय हुआ था कि दोनों देश अपने-अपने यहां के अल्पसंख्यकों का संरक्षण करेंगे. लेकिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में ऐसा नहीं हुआ. वहां धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित होना पड़ा.’ उन्होंने कहा, ‘लाखों-करोड़ों शरणार्थियों की कोई सुध नहीं ले रहा था. नरेंद्र मोदी जी ने इनको नागरिकता देने की पहल की और नागरिकता संशोधन कानून बनाया.’
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने नई कार्य संस्कृति बनाई है. अब भूमि पूजन भी हमारी सरकार करती है और उद्घाटन भी हमारी सरकार करती है. इस कार्य संस्कृति से हिमाचल आज विकास के पथ पर चल पड़ा है.
अमित शाह ने कहा, ‘हिमाचल में ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में मोदी जी आए थे, उन्होंने सभी उद्योगपतियों को कहा था कि हिमाचल मेरा अपना है, बिना डर के आप इंवेस्ट कीजिए. इसके बाद 85 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हुए. इसमें से 13 हजार करोड़ रुपये के निवेश को आज जमीन पर उतारने का काम हो रहा है.”