अमित शाह के संग पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य, कांग्रेस को करारा झटका


नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति का केंद्र बन चुके दिल्ली में आज सियासी पारा गर्म है. भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति के साथ-साथ अब संसदीय बोर्ड की बैठक भी हो सकती है. माना जा रहा है कि संसदीय बोर्ड की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बीजेपी में एंट्री के फैसले पर मुहर लग सकती है. वैसे आज अपने पिता माधवराव सिंधिया की 75वीं वर्षगांठ में भाग लेने के लिए ज्योतिरादित्य को ग्वालियर जाना था लेकिन उन्होंने ये कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक सिंधिया दिल्ली के लिए अपने घर से निकल चुके हैं. बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य के समर्थक विधायक ईमेल के जरिए आज इस्तीफा भेज देंगे. लेकिन अगर इस इस्तीफे को नहीं माना गया तो शाम को भोपाल पहुंचकर ये विधायक विधानसभा अध्यक्ष की इस्तीफा सौंप सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!