अमूल ने अलग अंदाज में Rishi Kapoor और Irrfan Khan को दी श्रद्धांजलि, लोग हुए इमोशनल


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेताऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और इरफान खान (Irrfan Khan) को अब अमूल (Amul) बटर के विज्ञापन ने श्रद्धांजलि दी है.

दुग्ध उत्पादन दिग्गज अमूल कॉओपरेटिव ने अपने हालिया ट्रेडमार्क विज्ञापन के जरिए कपूर के लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन किरदार, जैसे ‘मेरा नाम जोकर’, ‘सरगम’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ के फिल्मों के किरदारों को लाइव एनीमेशन के माध्यम से जीवंत किया है.

विज्ञापन के पंचलाइन में लिखा है, “आप किसी से कम नहीं”, यह 1977 की उनकी लोकप्रिय फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ की ओर इशारा कर रहा है. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी.

अमूल की श्रद्धांजलि ने देशवासियों को भावुक कर दिया. इसे पसंद करने वाले कई प्रशंसकों में ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की अच्छी दोस्त अभिनेत्री आलिया भट्ट भी शामिल थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विज्ञापन की एक तस्वीर भी साझा की है.

वहीं इरफान खान को श्रद्धांजलि देने के लिए विज्ञापन में उनके प्रशंसित किरदार जैसे ‘द लंचबॉक्स’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, और ‘पान सिंह तोमर’ के किरदार को शामिल किया गया है.

इरफान के लिए बनाए गए विज्ञापन का पंचलाइन है, “हमारे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को श्रद्धांजलि.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!