July 13, 2020
अमृत मिशन का घटिया काम रोकने की मांग, भाजपा नेता ने शिकायत दर्ज कराई
बिलासपुर. शहर में चल रहे अमृत मिशन के कार्य को लेकर वार्ड क्रमांक 34 सरजू बगीचा मसानगंज के पूर्व पार्षद और भाजपा नेता राजेश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है। राजेश मिश्रा का कहना है कि उनके घर के सामने सीवरेज की पाइप लाइन को छतिग्रस्त करते हुए अमृत मिशन का पाइप डाला गया है। इसके लिए न हीं किसी प्रकार का लेबल किया गया और न ही किसी प्रकार का बेस डाला गया ।इसलिए उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि मिशन अमृत का कार्य कर रही ठेका कंपनी के खिलाफ जांच कराकर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।ऐसे घटिया कार्य करने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने की भी मांग भाजपा नेता राजेश मिश्रा ने की है। पूरे शहर में इसी तरह के आरोप सामने आ रहे है।