October 8, 2020
अमृत मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन

बिलासपुर. सामान्य सभा की बैठक में महापौर रामशरण यादव ने अमृत मिशन के कार्यो की मॉनिटरिग के लिए एक समिति बनाने के निर्देश दिए थे। जो अमृत मिशन की कार्यो की मॉनिटीरिग करेगे। अतः निगम आयुक्त के अनुमोदन से सभापति शेख नजीरुद्दीन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। ये कमेटी नगर निगम सीमाक्षेत्र में चल रहें अमृत मिशन के कामों का निरीक्षण करेगी। समिति में तीन एमआईसी सदस्यों के साथ दो भाजपा पार्षदों को भी शामिल किया गया है। समिति में मेयर इन कॉसलिंग सदस्य राजेश शुक्ला, श्री बजरंग बंजारे और अजय यादव के साथ वार्ड क्रमांक 40 के भाजपा पार्षद उमेश चंद्रकुमार एवम वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद मोती लाल गंगवानी को शामिल किया गया है। ये अमृत मिशन योजना के नोडल अधिकारी के साथ मिल कर निगम सीमा में चल रहे कार्यो का निरीक्षण करेगे।