अमृत मिशन के कार्य में मॉनिटरिंग करने की जरूरत : राजेश मिश्रा
बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 34 पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा सरजू बगीचा के निवास के सामने अमृत मिशन के अंतर्गत खुदाई का कार्य चल रहा था। उस वक्त अमृत मिशन के लिए पानी का पाइप लाइन डाला जा रहा था बीच में सीवरेज के पाइप लाइन आ जाने के कारण पूरा सीवरेज के पाइप को तोड़ दिया गया था तथा उसे चुपचाप पाट दिया गया था ।पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा के द्वारा इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर को की गई थी इस को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कमिश्नर के द्वारा इसकी जांच कराई गई सही पाने पर पुनः सीवरेज का पाइप डाला गया ठेकेदार के द्वारा शहर में काम चलाओ कार्य किया जा रहा है पहले सीवरेज के पाइप कंक्रीट तथा बीट का डाला गया था ।अब उसी जगह में पीवीसी पाइप डाल कर पाट दिया जा रहा है। इस कार्य को देखने के लिए ना ही कोई नगर निगम के इंजीनियर तथा कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता है और यदि इसी प्रकार का कार्य चलता रहा। तो शहर की हालत और ही बदतर होती जा रही है । इससे ना ही सीवरेज के कार्य पूर्ण हो पाएगा और ना ही अमृत मिशन का कार्य पूर्ण हो पाएगा इन दोनों कार्यों को नगर निगम को पूर्व मानिटरिंग करने की जरूरत है।