अमृत मिशन व सिवरेज के कार्य को समय पर करने के निर्देश, मेयर ने किया वार्ड 58 का निरीक्षण

बिलासपुर.मेयर किशोर राय ने वार्ड क्रमांक 58 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में चल रहे अमृत मिशन एवं सिवरेज के कार्य को समय पर पूरा करने और गड्ढ़ों को तत्काल भरने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।वार्ड क्रमांक 58 देवकीनंदन दीक्षित वार्ड के निवासियों की शिकायत पर मेयर श्री किशोर राय ने वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान नागरिकों ने बताया कि वार्ड में अमृत मिशन एवं सिवरेज के पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। इसमें विभिन्न जगहों में पाइप बिछाने के बाद उसे भरा नहीं गया। इससे बरसात का पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई। विभिन्न जगहों में बरसात का पानी भरने के कारण वार्डवासियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मेयर श्री किशोर राय ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को काॅल कर वार्ड में अमृत मिशन और सिवरेज के कार्य को ठीक करने के निर्देश दिए। इसी तरह गड्ढ़ों को भरने के साथ पानी निकासी ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया। वार्ड के नागरिकों ने नाली व वार्ड की नियमित सफाई नहीं होने की बात कही। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओंकार शर्मा को वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। मेयर श्री किशोर राय ने कहा कि शहर में बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा को नागरिकों के लिए सुगम बनाने निगम प्रशासन द्वारा सतत साकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं बाधित होने पर नागरिक इसकी सूचना व्यक्तिगत तौर पर दे सकते हैं। नागरिकों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!