अमेरिका के Florida में छिपकलियों की बारिश का खतरा, क्रिसमस पर मिली चेतावनी से सहमे लोग
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के फ्लोरिडा में रहने वाले लोग क्रिसमस पर एक अजीब संकट में घिर गए हैं. फ्लोरिडा प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि घरों से बाहर संभलकर निकलें, क्योंकि छिपकली ‘इगुआना’ (Iguanas) की बारिश हो सकती है. दरअसल, क्रिसमस (Christmas) पर तापमान काफी ज्यादा कम रहने वाला है और कम तापमान में ‘इगुआना’ फ्रीज होकर पेड़ों से गिरने लगती है. हालांकि, इसके बावजूद वो इस स्थिति में होती हैं कि किसी को नुकसान पहुंचा सकें. यही वजह है कि प्रशासन को चेतावनी जारी करनी पड़ी है.
ज्यादा ठंड नहीं कर पातीं बर्दाश्त
मियामी की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, क्रिसमस के दिन और सप्ताहांत में सनशाइन स्टेट फ्लोरिडा (Florida) में ‘इगुआना’ (Iguanas) छिपकली के लिए खतरनाक स्थिति हो सकती है, क्योंकि तापमान के माइनस 30-40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. बता दें कि ‘इगुआना’ ज्यादा ठंड बर्दाश्त नहीं कर सकती. तापमान के ज्यादा नीचे चले जाने पर वो पूरी तरह जम जाती हैं और पेड़ों से गिरने लगती हैं. यह नजारा छिपकली की बारिश जैसा दिखाई देता है.
इतना होता है वजन
प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ‘इगुआना’ मरी हुईं प्रतीत हो सकती हैं, लेकिन जमने के बाद भी वो जीवित रहती हैं और नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसके अलावा, ‘इगुआना’ का आकार भी परेशानी की वजह बन सकता है. एक वयस्क नर छिपकली की लम्बाई 5 फीट तक पहुंच सकती है और इसका वजन 20 पाउंड तक हो सकता है. ऐसे में यदि से ऊंचाई से किसी के ऊपर गिरती हैं, तो उसे काफी चोट आ सकती है. इसलिए क्रिसमस पर बाहर निकलते समय सावधानी बरती जानी चाहिए.
घर ले जाने की गलती न करें
‘इगुआना मूल रूप से फ्लोरिडा में नहीं पाई जाती थीं. उन्हें 1960 के दशक में यहां लाया गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि फ्रीज होकर गिरने वालीं ‘इगुआना’ को घर ले जाने की गलती नहीं करनी चाहिए. इगुआना के शरीर की बनावट बहुत अलग होती है. इनके शरीर के ऊपर लाइन की तरह एक नुकीली बनवाट होती है. अमेरिका में पाई जाने वाली छिपकली की इस प्रजाति की उम्र 20 वर्ष के आसपास होती है. खास बात यह है कि कुछ प्रजातियों में जहर निकालने वाली ग्रथियां होती हैं और इनके दांत भी काफी तेज होते हैं.