अमेरिका में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए स्वयंसेवक, चला रहे सबसे बड़ा सेवा अभियान


वॉशिंगटन. कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार अमेरिका (America) पर पड़ी है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 25 हजार हो गई है, जबकि यहा 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना ने हहाकार मचा दिया है. ऐसे में अमेरिका में हिंदू स्वयंसेवक संघ के 150 से अधिक सदस्य पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. ये स्वयंसेवक मिलकर अमेरिका में अब तक के सबसे बड़े राहत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.

बता दें कि अमेरिका में संघ परिवार का एक हिस्सा सेवा इंटरनेशनल पिछले कई हफ्तों से देश के 28 राज्यों में राहत कार्य कर रहा है. इन स्वयंसेवकों ने 5 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का फंड जुटाया है.

यूएस बेस्ड इस गैर-सरकारी संगठन, हिंदू स्वयंसेवक संघ के संयुक्त संचार निदेशक विकास देशपांडे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि संघ स्वयंसेवक अमेरिका में कोविड-19 के राहत कार्यों को अंजाम देने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में स्थानीय लोगों की मदद करना संघ की परम्परा है.

देशपांडे ने कहा कि हिंदू स्वयंसेवक संघ संकट की गंभीरता को देखते हुए आगे भी राहत कार्यों में जुटी रहेगी. उन्होंने बताया कि अमेरिका में काफी लोग संघ परिवार से जुड़ रहे हैं ऐसे में उनके पास कोरोना पीड़ितों तक मदद पहुंचाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है.

बता दें कि सेवा इंटरनेशनल के नेतृत्व में 200 से अधिक भारतीय अमेरिकी और अन्य अमेरिकी संगठन कोरोना वायरस राहत कार्यों को मिलकर अंजाम दे रहे हैं. अन्य संगठनों के 2,500 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा सभी कोविड-19 राहत कार्य किए जा रहे हैं.

इसके अलावा सेवा इंटरनेशनल आठ हेल्पलाइन नंबर चला रहा है जिससे जरूरतमंदों तक तत्काल मदद पहुंचाई जा सके.

संघ के इस घटक ने अमेरिका में 50 चिकित्सकों और वकीलों के बड़े समूह को एक साथ लाया है, जो संकट में पड़े लोगों के मार्गदर्शन और सहायता कर रहे हैं. इसके अलावा हेल्थकेयर वर्कर्स को मास्क और सुरक्षा उपकरण बांटे गए हैं. संकट की इस घड़ी में संघ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!