अमेरिका में कोरोना से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, ट्रंप बोले- काली रात के बाद आएगी रोशनी
वाशिंगटन. अमेरिका (USA) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या सोमवार तक 10,000 से पार हो गई और इसके साथ ही अमेरिका COVID-19 के खतरे से निपटने के लिए सबसे कठिन सप्ताह में प्रवेश कर गया है.
बता दें कि सोमवार तक इस खतरनाक कोरोना वायरस से 10,800 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,66,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिकी वैज्ञानिक COVID-19 का टीका विकसित करने या सफल रूप से इसका इलाज की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
वैश्विक रूप से कोरोना वायरस से 13 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 74,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है और इस शहर में मरने वालों की संख्या 4,758 तक पहुंच गई है. जबकि 1,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि यहां नए मामलों और मौत की दर धीमी हुई है.
व्हाइट हाउस कार्य बल के सदस्यों ने कहा कि नए आंकड़ों के आधार पर गणना में बताया गया है कि कोरोना वायरस से अब 1,00,000 से कम मौतों की आशंका है. इससे पहले की गणना में कहा गया था कि COVID-19 से देश में 1 से 2 लाख तक लोगों की मौत हो सकती है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मलेन में कहा कि रोकथाम की नई रणनीति से आशा मिली है. अस्पताल अब बड़ी संख्या मामलों का देखरेख कर सकते हैं.
ट्रंप ने कहा, “मेरा मानना है कि हमने काफी कुछ हासिल किया है लेकिन हमें अभी काफी चीजों से गुजरना है. हम फिर एक कठिन सप्ताह से गुजर रहे हैं. हो सकता है कि एक सप्ताह से ज्यादा समय तक हम कठिन समय से गुजरें लेकिन अंत में काली रात के बाद काफी रोशनी आएगी.”