अमेरिका में भी उठी सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग, बहन ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई लगातार जांच कर रही है. वहीं, फैंस सोशल मीडिया के जरिए लगातार सुशांत सिंह राजपूत के जस्टिस की मांग भी लगातार कर रहे हैं. इस केस को लेकर अब देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुशांत को इंसाफ दिलाने की आवाज उठ रही है. सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद भी दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. बता दें कि अमेरिका के शहर शिकागो में लोग सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की इस मुहिम में शामिल हो गए हैं.
श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की तस्वीरें
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत के नाम के बैनर अमेरिका के शिकागो शहर की सड़कों पर लगे नजर आ रहे हैं. इन बैनर्स पर जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत लिखा दिख रहा है. तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ‘धन्यवाद शिकागो, #JusticForSushantSinghRajput #GlobalPrayerForSSR.’