August 2, 2020
अमेरिका में भी TikTok BAN करने की घोषणा, कंपनी भी जिद पर अड़ी, दिया ऐसा बयान
नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को टिकटाॅक बैन (TIKTOK BAN) करने की घोषणा कर दी. इस पर टिकटाॅक ने बयान दिया कि वह यूएस से कहीं नहीं जा रही. आपको बता दें कि ट्रंप ने चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटाॅक द्वारा जासूसी की आशंका को देखते हुए इसे बंद करने की घोषणा की है.
डोनाल्ड ट्रंप के टिकटाॅक बैन होने की घोषणा के बाद अमेरिका स्थित टिकटाॅक कंपनी के जनरल मैनेजर वनेसा सामने आ चुके हैं. उन्होंने लोगों को कहा कि उनकी कंपनी यूजर्स को सबसे सुरक्षित ऐप मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है. इतना ही नहीं उन्होंने टिकटाॅक बैन को लेकर कहा कि उनकी कंपनी यूएस से कहीं नहीं जा रही.