अमेरिका में वॉलमार्ट में गोलीबारी, 1 की मौत, एक घायल
वॉशिंगटन.अमेरिका (America) के लूसियाना स्थित न्यू ओरलीन्स शहर में एक वॉलमार्ट (Walmart) में गोलीबारी होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, न्यू ओरलीन्स पुलिस प्रमुख शौन फग्र्युसन ने कहा कि सोमवार शाम एक व्यक्ति एक वॉलमार्ट में गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय स्टोर में सैकड़ों ग्राहक थे. फग्र्युसन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गोली लगने से वॉलमार्ट के एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति के पैर में गोली लगी और उसकी हालत स्थिर है.
वॉलमार्ट के सुरक्षाकर्मी ने संदिग्ध को रोका. इसके बाद जांच के लिए उसे पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि हमलावर ने अचानक से लोगों को निशाना बनाया या वह उन्हें पहले से जानता था.