अमेरिकी चुनाव की आंच कार्टून कैरेक्‍टर तक पहुंची, देना पड़ रहा जवाब


न्यूयॉर्क. अमेरिकन सीरीज के कार्टून कैरेक्टर मार्ज सिम्पसन (Marge Simpson) ने शुक्रवार (14 अगस्त) को ट्विटर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के दौरान दिए गए विवादित बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सिम्पसन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन के दौरान उनकी सीनियर एडवाइजर जैना ऐलिस ने कमला हैरिस को लेकर बयान दिया वो अभद्र है और उन्हें सुनकर अच्छा नहीं लगा.

जैना ऐलिस ने हाल ही में कमला की कार्टून कैरेक्टर मार्ज सिम्पसन से तुलना की थी. जैना ने कमला को लेकर कहा था कि वह अमेरिकन सीरीज में Simpsons की मां Marge Simpson की तरह दिखती हैं. कमला आने वाले अमेरिका के चुनावों में उपराष्ट्रपति पद की दावेदार हैं.

कार्टून कैरेक्टर मार्ज सिम्पसन की तरफ से ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा गया, “मैं आमतौर पर राजनीति में नहीं आती, लेकिन राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार जेना एलिस ने कहा कि कमला हैरिस मेरे जैसी ही लगती हैं. मार्ज ने वीडियो में अपनी स्पाईकी बालों वाली बड़ी बेटी का हवाला देते हुए कहा कि उसे भी जैना की टिप्पणी निंदनीय लगी.  मार्ज ने बताया कि “लीसा कहती हैं कि जैना की इस टिप्पणी को वे तारीफ के रूप में नहीं लेती है, मैं एक सिंपल हाउस वाइफ हूं और मैं  ऐसे बयान से अपमानित महसूस कर रही हूं,” लीजा कहती हैं कि “मैं अपने बच्चों को नाम-कॉल नहीं करना सिखाती हूं,  मैं कहने वाली थी कि मैं नाराज हूं, लेकिन मुझे डर है.”

अमेरिका में नवंबर में होने वाले चुनावों की रेस में डेमोक्रेट राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन ने उप राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में कमला देवी हैरिस को मनोनीत किया है. यदि बाइडन जीत गए तो कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनेंगी. ऐसा हुआ तो वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत और एशियाई मूल की पहली अमेरिकी होंगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!