अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘अगले दो हफ्ते बहुत-बहुत दर्दनाक होने वाले हैं’


वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दो सप्ताह अमेरिका के लिए बेहद मुश्किल होंगे.

ट्रम्प का यह बयान कोरोना वायरस के लिए बने कार्यबल के एक सदस्य डेबोरा ब्रिक्स के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में 30 अप्रैल तक सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कई उपाय किए जाने के बावजूद मृतक संख्या एक से दो लाख तक पहुंच सकती है.

ब्रिक्स ने कहा था कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो डेढ़ से दो लाख लोगों तक की जान जा सकती है. ट्रम्प ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर किए एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कहा, मैं चाहता हूं कि अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा, हमें आने वाले दो हफ्तों का बहुत कठिनाई से सामना करना होगा और फिर उम्मीद करते हैं कि जैसा विशेषज्ञ कह रहे हैं, हमें अंतत: उम्मीद की कोई रोशनी दिखेगी, लेकिन ये दो हफ्ते बहुत-बहुत दर्दनाक होने वाले हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!