August 6, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फैलाई कोरोना पर गलत जानकारी? Facebook ने लिया एक्शन
वॉशिंगटन. कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर गलत जानकारी फैलाने के चलते फेसबुक (Facebook) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर कार्रवाई की है. फेसबुक ने ट्रंप के उस वीडियो को हटा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चे कोरोना वायरस से लगभग इम्यून हैं.
फेसबुक का कहना है कि ट्रंप का यह दावा उसकी नीतियों का उल्लंघन करता है और COVID के बारे में गलत जानकारी फैलता है, इसलिए उनके वीडियो को हटा दिया गया है. यह पहली बार है जब सोशल मीडिया कंपनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के पेज से किसी वीडियो को ‘गलत और खतरनाक जानकारी’ वाला बताते हुए हटाया है.