अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के परिवार पर कोरोना का कहर, अब ये भी हुए संक्रमित


वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटेDonald Trump Jr (42) कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो गए हैं. उनका इसी सप्ताह कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर में कोरोना के लक्षण नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप जूनियर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. फिर भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्वारंटाइन हो गए हैं. उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रपति ट्रंप की फैमिली में अधिकतर हुए संक्रमित
बता दें कि ट्रंप जूनियर से पहले उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप, उनकी सौतेली मां मेलानिया ट्रंप और उनके छोटे भाई बैरोन भी संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील Rudy Giuliani के बेटे Andrew Giuliani में भी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से देश की पहली फैमिली की सेहत के प्रति चिंता जताई जा रही है.

थैंक्स गिविंग डे पर लोगों को बाहर न निकलने की सलाह
अमेरिका में कोरोना से निपटने में नाकाम रहने पर ट्रंप प्रशासन की लगातार आलोचना होती रही है. अधिकारियों ने लोगों को सलाह जारी की है कि वे अगले सप्ताह आने वाले थैंक्स गिविंग हॉलिडे के दिन घर पर रहें. अधिकारियों के मुताबिक सड़कों पर भीड़भाड़ होने से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!