‘अम्फान’ ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मचाई तबाही, पीएम मोदी ने दिया मदद का आश्वासन


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी से देश पहले ही जूझ रहा था अब प्रकृति ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) में तबाही मचा दी है. तूफान की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. हजारों पेड़ गिर गए हैं. सैकड़ों घर नष्ट हो गए हैं. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के बार अम्फान अब बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रभावितों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पीएम ने कहा, ‘ओडिशा के लोगों ने चक्रवात का बहादुरी से मुकाबला किया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए.’

पीएम ने लगातार तीन ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘तूफान के कारण हुई तबाही पर पश्चिम बंगाल के दृश्यों पर नजर रख रहा हूं. इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है. राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.’

पीएम ने कहा, चक्रवात प्रभावित भागों में एनडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं. शीर्ष अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. प्रभावितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘हम तूफान की करीब से निगरानी कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. मैंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी बात की है साथ में चक्रवात के कारण पैदा हुई स्थिति पर केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर नागरिक के बचाव और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही लोगों की मदद के लिए मौजूद हैं. शाह ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे घर पर रहें और निर्देशों का पालन करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!