August 12, 2020
अरपा के दोनों बैराज सैंक्शन, विधायक शैलेष ने सीएम का जताया आभार
बिलासपुर. बिलासपुर के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग अरपा नदी में 12 महीने पानी रहे इस बात को विधानसभा में मैंने मांग रख कर मुख्यमंत्री ने 2 बैराज सैंक्शन किये और बिलासपुर की मांग को पूरा किया। बिलासपुर विधानसभा में अब अरपा नदी में 2 बैराज शिव घाट और पचरी घाट का वित्तीय अनुमोदन आ गया है। अब बिलासपुर में कार्य का शुभारंभ होगा। लगभग 100 करोड़ रुपये इस योजना में लगेंगे और अब अरपा में हमेशा पानी रहेगा और बिलासपुर का जल स्तर भी बना रहेगा। मैं मुख्यमंत्री का और जल संसाधन मंत्री का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हु और पूरे बिलासपुर वासियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। जय अरपा मैया।