अरपा पार चाकूबाजी करने वाले 3 हमलावर गिरफ्तार
बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी हिमांशु भाई थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी दिनांक 16.09.2020 के रात्रि लगभग 08.15 बजे यह अपने दोस्त आशीष रावत के साथ उसके घर किसानपारा चांटीडीह जा रहा था। तभी सोनी धर्मशाला के आगे मेनरोड में सूरज यादव अपने मोटर सायकल से रपटाचौक तरफ जा रहा था । तो रास्ते में साहिल, समीर, वसीम, फिरोज उर्फ छेदरा गोलू , अजहर व अन्य लोग बीच रास्ते में सूरज का मोटर सायकल रोककर गाली गलौच करने लगे और सभी मिलकर मारपीट कर रहे थे ।उसी दौरान साहिल अपने पास से एक चाकू निकाला और आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर जान से मार देने कि नियत से सूरज के पीठ में चाकू से प्राण घातक हमला किया जिससे चाकू सूरज के पीठ मे ही घुस गया ।घटना को देखकर प्रार्थी और आशिष रावत तथा अन्य लोग बीच बचाव किये मारपीट करने वाले लोग वहां से भाग गये फिर प्रार्थी ,सूरज यादव के पीठ में घुसे चाकू को निकाला और आशीष के साथ सूरज को सिम्स अस्पताल लेकर गया। वहां से प्राथमिक उपचार कराने के बाद SBK अस्पताल जरहाभाठा में ईलाज हेतु भर्ती कराये स्थिति खराब होने पर अपोलो अस्पताल में ले जाकर भर्ती किये प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 307 भादवि का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।विवेचना दौरान घटना में प्रयुक्त चाकू को आहत के पीठ से निकालकर प्रार्थी द्वारा पेष करने पर जप्त किया गया है आरोपीगण साहिल खान, वसीम खान, एवं अजहर खान को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पूछताछ पर आरोपी साहिल खान दिनांक घटना समय को समीर ,वसीम ,फिरोज उर्फ छेदरा गोलू ,अजहर व अन्य लोगों के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपीगणों के विरूध्द अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी 1.साहिल कुरैशी पिता रईश क़ुरैशी 20 साल 2. मोहम्मद वासिम पिता मोहम्मद सलीम 18 साल 3. अज़हर अंसारी उम्र 21 साल सभी निवासी चांटीडीह बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।